Katrina Vicky Wedding: शुरु हुई संगीत की शाम, वेड‍िंग वेन्यू के बाहर सख्त पहरा, देखें Video

वीडियो डेस्क। कटरीना कैफ विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों की शादी के फंक्शन शुरु हो गए हैं। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे। 7 दिसंबर को कटरीना का संगीत है। जिसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। होटल के बाहर टाइट सिक्योर‍िटी लगाई गई है।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। कटरीना कैफ विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों की शादी के फंक्शन शुरु हो गए हैं। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे। 7 दिसंबर को कटरीना का संगीत है। जिसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। होटल के बाहर टाइट सिक्योर‍िटी लगाई गई है। काले कपड़ों में वेडिंग वेन्यु के बाहर सिक्योर‍िटी गार्ड पहरा दे रहे हैं। किसी भी अन इनवाइटेड पर्सन को शादी के वेन्यु में जाने की इजाजत नहीं है। व‍िक्की और कटरीना की शादी में गेस्ट को भी सीक्रेट कोड्स दिए गए हैं। ये कोड्स वेड‍िंग प्लानर्स और गेस्ट के बीच सीमित हैं। कोड्स बताने के बाद ही गेस्ट को शादी में एंट्री मिलेगी। कपल 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। इससे पहले 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी। कटरीना और व‍िक्की हिंदू और क्र‍िश्च‍ियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे। 

Related Video