3 करोड़ की कार से सड़कों पर दिखी यह बॉलीवुड एक्ट्रेस तो देखते ही रह गए, पूछ बैठे- इतना पैसा कहां से आता है?

नेहा शर्मा को पिछली बार फिल्म 'आफत-ए-इश्क' और वेब सीरीज' इलीगल' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' है, जिसमें उनके अपोजिट नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नज़र आएंगे। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'यमला पगला दीवाना 2' और 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों में नज़र आईं नेहा शर्मा (Neha Sharma) मंगलवार को मुंबई के एक YODA पेट क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान लोगों की नज़र नेहा से ज्यादा उनकी कार पर थी, जो वाकई बेहद कूल और लग्जरी थी। दरअसल, नेहा जिस कार से पहुंची थीं, वह BMW की i8 थी, जिसकी भारत में ऑनरोड कीमत 3 करोड़ रुपए से ऊपर जाती है। कार के साथ नेहा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "इसके पास इतने पैसे कहां से आते हैं?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इसके पास इतनी महंगी कार कहां से आई?"कुछ यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि नेहा ने यह कार किराए पर ली है तो कुछ इसे सेकंड हैंड कार बता रहे हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह कार वाकई नेहा की है या किसी ओर की। 

और पढ़ें...

Laal Singh Chaddha के विरोध के बीच आमिर खान पर कंगना रनोट का बड़ा दावा, बोलीं- वे पूरे खेल के मास्टरमाइंड

महेश बाबू ने पहले कहा 'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता', अब खुद करने जा रहे हिंदी फिल्मों में डेब्यू

कौन हैं 'हर हर शंभू' की ओरिजिनल सिंगर, जिन्हें कॉपी करने पर मुस्लिम महिला को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी

अनुष्का शर्मा को गुस्से में विराट कोहली ने दिया 'धक्का', वायरल VIDEO में देखें कैसे उतर गया एक्ट्रेस का चेहरा

Related Video