सुशांत की मौत के बाद मजदूर के पास आ रहे हैं ढेरों फोन, वजह भी बड़ी गजब की है

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला एख 20 साल का मजदूर परेशान है। परेशानी की वजह है अनचाहे कॉल। इस मजदूर के पास अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या (Suicide) के बाद से फोन आने लगे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला एख 20 साल का मजदूर परेशान है। परेशानी की वजह है अनचाहे कॉल। इस मजदूर के पास अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या (Suicide) के बाद से फोन आने लगे हैं। मामले की शिकायत की गई तो पता चला कि अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) के नाम से बनाया गया एक फेसबुक पेज (Facebook Page) पर मजदूर का मोबाइल नंबर डला हुआ है। लोग अंकिता समझ कर मजदूर को कॉल कर रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद से ही उनके फैंस इस नंबर पर कॉल कर रहे हैं। 

Related Video