शिल्पा शेट्टी- राज कुंद्रा की बेटी समीशा की क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा, देखें वीडियो

मां शिल्पा शेट्टी के साथ घर से बाहर आते समय समीशा ने ब्लू शेड का टॉप और व्हाइट पर ब्लू शेड के प्रिंट वाला लोअर पहना हुए हैं। इसके साथ समीशा ने व्हाइट शूज़ पहने हुए हैं। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवादित बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने बेटी समीशा की पिक्स इंटरनेट पर रिलीज़ होते ही वायरल हो जाती हैं। समीशा बेहद क्यूट हैं, उनकी भोली सी मुस्कान किसी का भी मन मोह लेती ही है। आज यानि 27 जुलाई को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा को उनके बांद्रा स्थित घर से बाहर निकते समय स्पॉट किया गया है। 

मां शिल्पा शेट्टी के साथ दिखी क्यूट समीशा
मां शिल्पा शेट्टी के साथ घर से बाहर आते समय समीशा ने ब्लू शेड का टॉप और व्हाइट पर ब्लू शेड के प्रिंट वाला लोअर पहना हुए हैं। इसके साथ समीशा ने व्हाइट शूज़ पहने हुए हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी कैजुअल लुक में दिखाईं दी, उन्होंने लूज़ स्लीवलैस ब्लू टी शर्ट पहनी हुई है। वहीं मैच करता हुआ लोवर शिल्पा ने पहना है। खुद को छिपाने के लिए उन्होंने सिर पर ब्लैक मेल कैप लगाई है। वहीं चेहरे पर बड़ा सा मास्क लगाया हुआ है। घरके गेट से निकलकर वे अपनी कार में बैठकर कही जाती हुई देखी गई हैं। 


दूसरा बर्थडे मनाया था धूमधाम से
बीती 17 फरवरी को समीशा का दूसरा बर्थडे धूमधाम से मनाया गया था। वे अपनी मम्मी- पापा और मौसी शमिता शेट्टी की बहुत प्यारी हैं। उनके बर्थडे पर शेट्टी परिवार ने उनकी पसंद के बलून थीम पार्टी आयोजित की थी। वहीं समीशा घर पर फुल मस्ती करती हुई देखी जाती हैं। उनके क्यूट वीडियो को शिल्पा और राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

और पढ़ें...

अपने ही रिसेप्शन में नकाब में दिखी ए आर रहमान की बेटी, लोग बोले- जब दिखना एक जैसा ही है तो फोटो का क्या फायदा?

आर्यन के साथ रातभर जेल में ही रुके थे शाहरुख़ खान, इमोशनल होकर कहा था- NCB ने मेरे बेटे को शैतान बना दिया

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

Related Video