बेटे को गोद में लिए उसके बाल संवारती दिखीं सनी तो पापा का हाथ थामे नजर आई बड़ी बेटी

बता दें कि निशा नाम की जिस बच्ची को सनी लियोनी ने अडॉप्ट किया था उसे करीब 11 पेरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था। दरअसल, बच्ची को न अपनाने की बड़ी वजह उसका काला रंग बताया गया था।

Share this Video

मुंबई। सनी लियोनी अक्सर अपनी फैमिली के साथ नजर आती हैं। बुधवार को सनी एयरपोर्ट पर बेटों नोह-अशेर, बेटी निशा और पति डेनियल वेबर के साथ नजर आईं। इस दौरान बेटा नोह सनी लियोनी की गोद में दिखा और वो उसके बाल संवारती नजर आईं। वहीं बड़ी बेटी निशा ने पापा का हाथ थाम रखा था। इस दौरान डेनियल भी बेटे के गालों को सहलाते हुए दुलार करते नजर आए। बता दें कि निशा नाम की जिस बच्ची को सनी लियोनी ने अडॉप्ट किया था उसे करीब 11 पेरेंट्स ने अपनाने से इंकार कर दिया था। दरअसल, बच्ची को न अपनाने की बड़ी वजह उसका काला रंग बताया गया था। हालांकि सनी ने बच्ची के बैकग्राउंड, रंग, मेडिकल हिस्ट्री जैसी चीजों की परवाह न करते हुए उसे गोद लिया था।

Related Video