IAS अफसर के अंडर में काम करता है IPS ऑफीसर, जानें क्या हैं दोनों में अंतर

वीडियो डेस्क। क्या आपने कभी IAS और IPS बनने का ख्वाब देखा है। देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करने का सपना लाखों लोग देखते हैं। इस परीक्षा को पास के लिए जरूरी है लगन मेहनत और आत्मविश्वास। इस परीक्षा को पास करने के तीन चरण हैं पहला प्री एग्जाम(pre Exam), दूसरा मेन एग्जाम(Main Exam) और तीसर इंटरव्यू(Interview)। आज आपको बतातें हैं कि IAS या IPS में कौन ज्यादा ताकतवार होता है। और किसकी कितनी सैलरी(Salary) होती है। 

/ Updated: Jun 04 2020, 06:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। क्या आपने कभी IAS और IPS बनने का ख्वाब देखा है। देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करने का सपना लाखों लोग देखते हैं। इस परीक्षा को पास के लिए जरूरी है लगन मेहनत और आत्मविश्वास। इस परीक्षा को पास करने के तीन चरण हैं पहला प्री एग्जाम(pre Exam), दूसरा मेन एग्जाम(Main Exam) और तीसर इंटरव्यू(Interview)। आज आपको बतातें हैं कि IAS या IPS में कौन ज्यादा ताकतवार होता है। और किसकी कितनी सैलरी(Salary) होती है। 
आईएएस में चुने गए उम्मीदवार विभिन्न मंत्रालयों-विभागों या जिलों के मुखिया होते हैं। आईएएस अफसर भारतीय नौकरशाही के सबसे बड़े पद कैबिनेट सेक्रेटरी तक भी जा सकते हैं। वहीं IPS यानी इंडियन पुलिस सर्विस के जरिए आप पुलिस महकमे के आला अफसरों में शुमार होते हैं। इसमें ट्रेनी आईपीएस(IPS) से डीजीपी(DGP) या इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB), सीबीआई(CBI) चीफ तक पहुंचा जा सकता है।
क्या है IAS और IPS में अंतर? (Different between IAS and IPS)
- IAS का कोई ड्रेस कोड नहीं होता। वह हमेशा फॉर्मल ड्रेस में रहते हैं। जबकि IPS हमेशा ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनते हैं।
- IAS के साथ एक या दो अंगरक्षक मिलेंगे। और IPS के साथ पूरी पुलिस फोर्स चलती है।
- जब IAS के लिए चुनाव होता है तब मेडल दिया जाता है। जबकि IPS स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है।
- IAS अधिकारी लोक प्रशासन और नीति निर्माण और कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होता है।
- यानि सरकार जो नीतियां बनाती है उन्हें लागू करवाने काम एक IAS अधिकारी का होता है।
- वहीं एक IPS अधिकारी कानून और व्यवस्था बनाए रखने और क्षेत्र में अपराध रोकने की जिम्मेदारी लेता है।
- IAS का वेतन 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रति माह होता है। इसके साथ कई सुविधाएं भी दी जाती हैं।
- वहीं IPS का वेतन 56,100 रुपये प्रति माह से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है।
- IAS और IPS दोनों ही सेवाओं का जॉब प्रोफाइल बहुत ही सर्वोच्च होता है और दोनों ही बहुत शक्तिशाली पद हैं।
- लेकिन IAS एक डीएम के रूप में काफी ज्यादा शक्तिशाली होता है। वहीं एक IPS के पास केवल अपने विभाग की जिम्मेदारी होती है।