पाकिस्तान में पब्लिक टमाटर लूटे तो समझ आता है, लेकिन यहां क्यों ऐसा हुआ
भारत से निर्यात होने वाली चीजों पर पाबंदी के बाद पाकिस्तान की हालत पतली है। अगर बात सिर्फ टमाटर की करें, तो वहां 300 रुपए किलो तक इसके रेट पहुंच गए हैं। लेकिन जहां यह टमाटर की लूट मची हुई है, वहां तो रेट 30-40 रुपए किलो हैं। फिर लूट क्यों?
रायपुर. यह वीडियो देखकर संभव है कि आपको पाकिस्तान के हालात याद आ जाएं। भारत ने पाकिस्तान को हर चीज का निर्यात बंद कर दिया है। अगर बात सिर्फ टमाटर की करें, तो वहां इसके रेट 300 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। लेकिन यहां मामला कुछ और है। यह वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। यहां संतोषी नगर ओवर ब्रिज पर टमाटरों से भरी एक पिकअप पलट गई। इससे सड़क पर टमाटर फैल गए। जब लोगों ने यह देखा, तो मुफ्त का माल समझकर टमाटर लूटने में लग गए। लोग अपना काम-धंधा छोड़कर 'टमाटर लुटेरे' बन गए। जिससे जैसा बना, वो वैसे टमाटर भर-भर कर भागा। टमाटर लूटने के चक्कर में लोगों को यह भी ध्यान नहीं रहा कि उनके कारण सड़क पर जाम लग गया है। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला, तब कहीं जाकर रास्ता खुला। लेकिन तब तक लोग अच्छा-खास टमाटर लूटकर भाग चुके थे।