रिसर्च: कोरोना को लेकर खत्म हुई ये चिंता
वीडियो डेस्क। देशभर में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना हर रोज अपना रूप बदल रहा है। रोज आ रही नई स्टडीज लोगों में दहशत फैला रही है। लेकिन वहीं दक्षिण कोरिया के सीडीसी के शोधकर्ताओं की स्टडी में अब एक नई बात सामने आई है जो कोरोना के इस कहर में आपको राहत देगी।
वीडियो डेस्क। देशभर में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना हर रोज अपना रूप बदल रहा है। रोज आ रही नई स्टडीज लोगों में दहशत फैला रही है। लेकिन वहीं दक्षिण कोरिया के सीडीसी के शोधकर्ताओं की स्टडी में अब एक नई बात सामने आई है जो कोरोना के इस कहर में आपको राहत देगी।
चीन में कई ऐसे मामले आ रहे हैं जहां कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके मरीज कुछ दिनों बाद फिर से पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों के लिए ये सबसे बड़ी चिंता बनती जा रही है। अब इस महामारी की चपेट में दोबारा आने वाले मरीजों पर दक्षिण कोरिया के सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) के शोधकर्ताओं की स्टडी आई है, जो राहत देने वाली है
शोधकर्ताओं को इस बात के प्रमाण मिले हैं कि जो मरीज कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद टेस्ट में दोबारा पॉजिटिव आ रहे हैं वो संक्रामक नहीं हैं यानी उनसे दूसरों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा नहीं है। इसके अलावा शरीर में बने एंटीबॉडी की वजह से ठीक हो चुके कोरोना के मरीज फिर से बीमार नहीं पड़ सकते हैं। स्टडी में पाया गया कि इन मरीजों से किसी भी तरह का संक्रमण नहीं फैला और इनके वायरस सैंपल में भी जीवाणुओं की वृद्धि नहीं हुई. इससे पता चलता है कि ये मरीज गैर- संक्रामक थे या इनके अंदर मृत वायरस के कण थे।