खुशखबरी! 15 अगस्त से पहले लोगों को मिलने लगेगी कोरोना वैक्सीन की डोज
वीडियो डेस्क। रूस की जिस यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था, वह अगस्त तक मरीजों को उपलब्ध कराने की तैयारी में है। स्मॉल-स्केल पर हुए ह्यूमन ट्रायल में यह वैक्सीनों इंसानों के लिए सेफ पाई गई है।
वीडियो डेस्क। रूस की जिस यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था, वह अगस्त तक मरीजों को उपलब्ध कराने की तैयारी में है। स्मॉल-स्केल पर हुए ह्यूमन ट्रायल में यह वैक्सीनों इंसानों के लिए सेफ पाई गई है। मॉस्को की सेचेनोव यूनिवर्सिटी (Sechenov First Moscow State Medical University) ने 38 वालंटियर्स पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया था। गमलेई सेंटर के हेड अलेक्जेंडर जिंट्सबर्ग ने सरकारी न्यूज एजेंसी TASS को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन 12 से 14 अगस्त के बीच 'सिविल सर्कुलेशन' में आ जाएगी। अलेक्जेंडर के मुताबिक, प्राइवेट कंपनियां सितंबर से वैक्सीन का बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन शुरू कर देंगी।