दवाई भी, दुआ भी... पिता को बचाने के लिए दंडवत परिक्रमा लगा रहा बेटा, 75 फीसदी संक्रमित हैं पिता
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है। यह संक्रमण लाखों लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। कुछ ऐसे भी मरीज हैं जो अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी ठीक नहीं हो पा रहे हैं। उनके परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। लेकिन कहत हैं ना जहां दवा असर कम पड़ जाता है वहां दुआ का काम आती है।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है। यह संक्रमण लाखों लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। कुछ ऐसे भी मरीज हैं जो अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी ठीक नहीं हो पा रहे हैं। उनके परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। लेकिन कहत हैं ना जहां दवा असर कम पड़ जाता है वहां दुआ का काम आती है। ऐसी एक मार्मिक काहनी मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है, जिसे जानकर हर किसी की आंखों में आसूं आ गए। जहां एक बेटा अपने संक्रमित पिता की जिदंगी बचाने के लिए हॉस्पिटल से अचलेश्वर महादेव तक 3 दिन से दंडवत परिक्रमा लगा रहा है। डॉक्टरों के हाथ खड़े कर देने के बाद उसे भगवान पर ही भरोसा है।