सावधान! किसी को नहीं कहें गुड मॉर्निंग और गुड नाइट नहीं तो हैक हो जाएगा फोन?
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें यूजर्स को चेतावनी दी जा रही है कि वे अब से गुड मॉर्निंग और गु़ड नाइट मैसेज किसी को भी सेंड न करें। ऐसा करने से उनका डेटा चीनी हैकर्स तक पहुंच सकता है। यूजर्स से अपने मोबाइल में पहले से मौजूद इस तरह के मैसेज को डिलीट करने को भी कहा जा रहा है।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें यूजर्स को चेतावनी दी जा रही है कि वे अब से गुड मॉर्निंग और गु़ड नाइट मैसेज किसी को भी सेंड न करें। ऐसा करने से उनका डेटा चीनी हैकर्स तक पहुंच सकता है। यूजर्स से अपने मोबाइल में पहले से मौजूद इस तरह के मैसेज को डिलीट करने को भी कहा जा रहा है। इस मैसेज के मुताबिक 'शंघाई चाइना इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी' ने अपने सभी पाठकों को एक चेतावनी दी है। कोई भी गुड मॉर्निंग या गुडनाइट मैसेज से जुड़े फोटो और वीडियो सेंड न करें। आपको बता दें कि मनगढ़ंत कहानी बनाकर ये मैसेज वायरल किया जा रहा है। यही मैसेज 3 साल पहले भी वायरल हो चुका है। साथ ही शंघाई चाइना इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी नाम की कोई गूगल पर नहीं है। यानि कि मैसेज भेजने से फोन हैक होने की चेतावनी का दावा फेक है।