क्या दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज?, परेशान होने से पहले जान लें वायरल मैसेज की सच्चाई
वीडियो डेस्क। कोरोना के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह से देश भर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। पिछले पांच महीनों में सोशल मीडिया पर स्कूल खोलने के कई दावे किए गए। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसी भी सूरत में दिसंबर तक स्कूल ना खोलने का फैसला लिया है।
वीडियो डेस्क। कोरोना के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह से देश भर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। पिछले पांच महीनों में सोशल मीडिया पर स्कूल खोलने के कई दावे किए गए। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसी भी सूरत में दिसंबर तक स्कूल ना खोलने का फैसला लिया है। इस खबर से पेरेंट्स और स्टूंडेंट दोनों परेशान हो गए हैं। वहीं लेकिन आपको बता दें कि ये दावा पूरी तरह से फेक है सरकारी एजेंसी पीआईबी ने भी दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के दावे को फेक बताया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि सरकार ने अब तक स्कूल खोलने की तारीख पर कोई फैसला नहीं लिया है।