73 दिनों में कोरोना वैक्सीन आने का सच क्या है? कंपनी ने बताया झूठा है दावा

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। भारत में तीन वैक्सीन बन रही हैं। देसी वैक्सीन की रेस में सीरम इंस्टीट्यूट सबसे आगे है। कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए समझौता किया है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन  Covishield 73 दिन के भीतर बाजार में मिलने लगेगी। 

/ Updated: Aug 24 2020, 09:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। भारत में तीन वैक्सीन बन रही हैं। देसी वैक्सीन की रेस में सीरम इंस्टीट्यूट सबसे आगे है। कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए समझौता किया है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन  Covishield 73 दिन के भीतर बाजार में मिलने लगेगी। लेकिन अब कंपनी ने इन रिपोर्ट्स पर जवाब दिया है। कंपनी ने कहा, वैक्सीन 73 दिन में मिलेगी, यह केवल कयास है। वैक्सीन बाजार में तभी उतरेगी, जब इसका सफल ट्रायल होने के बाद इसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिलेगा। सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा, सरकार ने कंपनी को भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के उत्पादन और भंडारण की अनुमति दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इसे तभी बाजार में उतारा जाएगा, जब ट्रायल में यह सफल हो जाती है। ऑक्सफोर्ड की अभी ये वैक्सीन ट्रायल के तीसरे दौर में है।