एशियानेट खास: सैलून जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान, जरा सी चूक दे जाएगा कोरोना

कोरोना वायरस को लेकर अनलॉक-1 लागू होने के साथ देश अब खुल रहा है। बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। कोविड-19 के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भी लोग अब कोरोना वायरस के साथ सामान्य जन-जीवन की ओर लौट रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर राजधानी के हेयर सैलून और ब्यूटी सैलून में नजर आती है।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 04 2020, 08:15 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को लेकर अनलॉक-1 लागू होने के साथ देश अब खुल रहा है। बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। कोविड-19 के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भी लोग अब कोरोना वायरस के साथ सामान्य जन-जीवन की ओर लौट रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर राजधानी के हेयर सैलून और ब्यूटी सैलून में नजर आती है। यहां वायरस के संक्रमण की रोकधाम के पुख्ता इंतजामों के बीच लोग भी खासे एहतियात बरते नजर आ रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके आपकों कुछ खास सावधानियां बरतनी होंगी, ताकि आप और आपका परिवार कोरोना वायरस से बचा रहे । वीडियो में देखिए  किन सावधानियों के साथ कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है।

 

इन 10 बातों का रखेंगे ख्याल तो कोरोना को देते रहेंगे मात:
1ग्राहकों के लिए सैलून में एंट्री के वक्त सैनिटाइजर उपलब्ध रहे
2 सैलून में काम करने वाले सभी लोग मास्क पहने रहें, ग्राहक भी मास्क लगाए हो तभी एंट्री मिले
3सैलून में पहुंचने वाले सबसे पहले हैंड सैनिटाइजर का यूज करें और फिर आगे बढ़ें
4 सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा
5किसी भी तरह के सैलून में ड्राई कट नहीं हो
6 सैलून में आने वाले ग्राहकों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी होगी
7सैलून में बाल सुखाने की मशीनों का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो
8 बाल धोते और काटते समय बैक्टीरिया से बचने के लिए दस्ताने पहनने होंगे
9 कस्टमर के बाल कटवाते वक्त मास्क पहनना पड़ेगा
10 बाल काटने से पहले हर चीज़ को संक्रमित रहित करना होगा
 

Related Video