सिर्फ बातचीत करने से ऐसे फ़ैल जाता है कोरोना, वीडियो देख समझ जाएंगे सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व
वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस इतना संक्रामक हो चुका है कि संक्रमित व्यक्ति के नजदीक भर जाने से भी वायरस फैलना का सकता है। इसके अलावा अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस सिर्फ खांसने या छींकने फैलता है तो अब आपको बता दें कि कोरोना आपकी जुबान पर भी लगाम लगा रहा है। कोरोना तेज बोलने, सामने खड़े या बैठे
वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस इतना संक्रामक हो चुका है कि संक्रमित व्यक्ति के नजदीक भर जाने से भी वायरस फैलना का सकता है। इसके अलावा अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस सिर्फ खांसने या छींकने फैलता है तो अब आपको बता दें कि कोरोना आपकी जुबान पर भी लगाम लगा रहा है। कोरोना तेज बोलने, सामने खड़े या बैठे व्यक्ति से बात करने और सांस लेने से फैल सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कि खांसने छींकने और बोलने से हजारों बूंदे सांस के द्वारा बाहर निकलती हैं। ये बूंद 6 फीट से ज्यादा दूरी तक पहुंच सकती हैं। साथ ही ये महीन कण हवा में काफी देर तक रहते हैं। एक मिनट तक तेज बोलने पर करीब एक हजार वायरस युक्त बूंदे बन सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि किसी से भी बात करने पर 6 फीट की दूरी बनाएं रखें। इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है वो है सोशल डिस्टेंस, साथ ही किसी से भी बात करने से पहले अपने मुंह को ढ़कें और बात करते समय दूर बनाए रखें। ये वायरस बात करते समय निकली ड्रॉपलेट्स से किसी भी चीज को संक्रमित कर सकता है। इसलिए किसी भी चीज को छूने से पहले सेनेटाइज करें साथ ही अपने हाथों को अपने चेहरे से लगाने से बचें। इस महामारी से बचने का सिर्फ यही एक प्रभावी कदम है।