कोरोना रिसर्च: बॉडी में विटामिन डी की कमी, मौत का खतरा
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से दुनिया जूझ रही है। कोरोनावायरस के बदलते लक्षणों (Symptoms) और व्यवहार पर लगातार अध्ययन (Study) किया जा रहा है। एक नई रिसर्च में ये पता चला है कि जिन लोगों के शरीर में विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होती है उन लोगों में कोरोना संक्रमण का ज्यादा जोखिम रहता। अमेरिका के इलिनोइस (Illinois) में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में पाया कि कोविड 19 से मारे गए लोगों में विटामिन डी का स्तर कम था
वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से दुनिया जूझ रही है। कोरोनावायरस के बदलते लक्षणों (Symptoms) और व्यवहार पर लगातार अध्ययन (Study) किया जा रहा है। एक नई रिसर्च में ये पता चला है कि जिन लोगों के शरीर में विटामिन डी (Vitamin D) की कमी होती है उन लोगों में कोरोना संक्रमण का ज्यादा जोखिम रहता। अमेरिका के इलिनोइस (Illinois) में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में पाया कि कोविड 19 से मारे गए लोगों में विटामिन डी का स्तर कम था. इटली, स्पेन और ब्रिटेन के कोरोना मरीज़ों के तुलनात्मक अध्ययन के बाद ये पता चला कि विटामिन डी की कमी वाले मरीज़ कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए। विशेषज्ञों के मुताबिक विटामिन डी की कमी वाले कोरोना मरीजों के मरने की आशंका ज्यादा पाई गई है। शोधकर्ता चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ईरान, साउथ कोरिया, स्पेन, स्विटज़रलैंड,ब्रिटेन और अमेरिका के अस्पतालों से मिले डेटा का अध्ययन कर रहे हैं। शोधकर्ताओं ने ये भी साफ किया है कि इसका ये कतई मतलब नहीं है कि विटामिन डी की कमी वाले लोग विटामिन डी की मात्रा बढ़ा दें।