गर्मी में और मजबूत हो रहा वायरस, अब 20 फीट की दूरी जरूरी
वीडियो डेस्क। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस दिन ब दिन और मजबूत होता जा रहा है। वैज्ञानिकों के द्वारा की जा रही स्टडी भी चौंका रही है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग सबसे कारगर उपाय है। अब तक की में माना जा रहा था कि 6 फीट की दूरी सबसे कारगर है लेकिन एक नई रिसर्च में पता चला है कि खांसने छींकने और सांस लेने से निकले ड्रॉपलेट 20 फीट तक की दूरी तक जा सकते हैं।
वीडियो डेस्क। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस दिन ब दिन और मजबूत होता जा रहा है। वैज्ञानिकों के द्वारा की जा रही स्टडी भी चौंका रही है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग सबसे कारगर उपाय है। अब तक की में माना जा रहा था कि 6 फीट की दूरी सबसे कारगर है लेकिन एक नई रिसर्च में पता चला है कि खांसने छींकने और सांस लेने से निकले ड्रॉपलेट 20 फीट तक की दूरी तक जा सकते हैं।
पहले हुई एक रिसर्च के मुताबिक खांसने, छींकने और बात करने से 40 हजार तक ड्रॉपलेट पैदा हो सकते हैं। इनकी शुरूआती रफ्तार कुछ मीटर प्रति सेकंड से लेकर सौ मीटर प्रति सेकेंड से भी अधिक हो सकती है।
medrXiv में छपे इस शोध के मुताबिक वैज्ञानिकों ने सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट की चाल का अलग-अलग तापमान, ह्यूमिडिटी और वेंटिलेशन कंडीशन में पता लगाने के लिए एक व्यापक गणितीय मॉडल का सहारा लिया। उन्होंने पाया कि रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट के जरिए कोविड-19 का प्रसार दो तरीके से होता है। यह नजदीकी संपर्क में ट्रांसमिशन से और दूर से एयरोसोल एक्सपोजर से होता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि भारी ड्रॉपलेट गुरुत्वाकर्षण के कारण आसपास ही बैठ जाते हैं जबकि हल्के ड्रॉपलेट तेजी से वाष्पित होकर एयरोसोल पार्टिकल बनाते हैं जो वायरस के साथ घंटों तक हवा में रह सकते हैं। वायरस की चाल मौसम हुए बदलाव पर भी निर्भर करती है।
शोधकर्ताओं ने साथ ही आगाह किया कि गर्मियों में भी इस महामारी के थमने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि गर्म और सूखे मौसम में रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट आसानी से वाष्पित होकर एयरोसोल पार्टिकल बनाते हैं जो दूर तक संक्रमण फैला सकते हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें।
नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तभी से देश को हर दिशा में आगे बढ़ाने के काम में लगे हुए हैं। हर वक्त, हर पल वो भारत को आगे बढ़ाने की जुगत में लगे रहते हैं. फिर चाहे वो उनके अंतरराष्ट्रीय दौरे हों या फिर आम लोगों से हर मुमकिन तरीके से संपर्क में रहने की कोशिश।
उनकी ऊर्जा देखकर एक युवा भी शर्मा जाए. जिस तरह से दिन रात देशसेवा में जुटे रहने के बावजूद वो खुद के मन और शरीर को स्वस्थ रखे हुए हैं वो वाकई काबिले तारीफ है और हर किसी को उनसे इस दिशा में भी सीखना चाहिए। बॉडी फिट तो माइंड हिट कि बात करने वाले पीएम मोदी के खुद की फिटनेस के क्या हैं राज, आईए जानते हैं।
सेलेब्स की हरकत से लेकर बच्चों की बलि तक...वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
खतरनाक हो सकता है सेनेटाइजर, संभल कर करें यूज
सलमान ने की ऐसी हरकत कि चौंक गई अनिल कपूर की बेटी
पूजा के नाम पर दी 140 बच्चों की बलि, कब्र खोदी तो खुले चौंकाने वाले राज
शख्स को देखते ही लड़की ने फैलाए पैर, देखते ही देखते वायरल हुआ 5 सेकंड का वीडियो