क्यों मोडाफिनिल दवा लेते थे सुशांत, कब और कैसे ली जाती है ये दवा, जानें इसका साइड इफेक्ट


वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता था, जिसके लिए वे मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2019 में यूरोप टूर पर जाते वक्त फ्लाइट में बैठने से पहले भी सुशांत ने वह दवाई ली थी। मोडाफिनिल आमतौर पर ज्यादा नींद आने की बीमारी (नार्कोलेप्सी) के लिए दी जाती है। ऐसे में हमने सिटी हॉस्पटिल भोपाल की मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर  अंजू गुप्ता से मोडाफिनिल दवा   के बारे में जाना। इसका उपयोग कब किया जाता है। इस्तेमाल के लिए दिशा-निर्देश क्या होते हैं। इसके  साइड इफेक्ट्स और आखिर इसकी क्या विशेषताएं हैं। 
 

/ Updated: Aug 28 2020, 02:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता था, जिसके लिए वे मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2019 में यूरोप टूर पर जाते वक्त फ्लाइट में बैठने से पहले भी सुशांत ने वह दवाई ली थी। मोडाफिनिल आमतौर पर ज्यादा नींद आने की बीमारी (नार्कोलेप्सी) के लिए दी जाती है। ऐसे में हमने सिटी हॉस्पटिल भोपाल की मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर  अंजू गुप्ता से मोडाफिनिल दवा   के बारे में जाना। इसका उपयोग कब किया जाता है। इस्तेमाल के लिए दिशा-निर्देश क्या होते हैं। इसके  साइड इफेक्ट्स और आखिर इसकी क्या विशेषताएं हैं। 

मोडाफिनिल क्या है ? 
मोडाफिनिल एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग नाइटकोप्सी जैसे नींद विकार वाले मरीजों में नींद को कम करने के लिए किया जाता है। यह दवा नार्कोलेप्सी अनियंत्रित दिन की नींद, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया   हाइपोपेना सिंड्रोम या शिफ्ट वर्क स्लीप डिसऑर्डर सहित डर  या घबराहट खत्म करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।  आमतौर पर उन लोगों के लिए उपयोग किया जा सकता है, जो अप्रत्याशित जीवनशैली के कारण असामान्य घंटों के दौरान नींद महसूस करते हैं। यह अपनी बेहोशी की बढ़ती क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है। इसका उपयोग किसी व्यक्ति को मजबूती से जागने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। जिसके पास कोई नींद विकार नहीं है। 

मोडाफिनिल  कैसे काम करती है?
इस दवा का उपयोग स्लीपिंग डिसऑर्डर जैसे नार्कोलेप्सी, आदि में किया जाता है ताकि अत्यधिक नींद को रोका जा सके। यह अप्रत्यक्ष रूप से ऑरेक्सिन न्यूरोपेप्टाइड्स और हिस्टामाइन की रिहाई को उत्तेजित करके करता है, जो जागने का कारण बनता है।

मोडाफिनिल के साइड इफेक्ट्स ?
मोडाफिनिल के दुष्प्रभाव सिरदर्द, चक्कर आना, मतली, घबराहट इत्यादि में वृद्धि हो सकती है। यदि लंबे समय तक प्रयोग किया जाता है, तो यह दवा सोने की आदतों को प्रभावित कर सकती है और पर्याप्त नींद पाने में कठिनाई का अनुभव किया जा सकता है। हृदय तेज, अत्यधिक पसीना , घबराहट, भेदभाव और इसी तरह के लक्षण सामने आते है।