प्रियंका के पति के साथ भरी महफिल में हुई छेड़खानी, देखने लायक था निक का चेहरा: video

बता दें कि निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी। यह शादी पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।

Share this Video

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ कॉन्सर्ट में छेड़छाड़ हो गई। दरअसल, निक जोनास लॉस एंजलिस में भाइयों जो जोनस और केविन जोनस के साथ परफॉर्म करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके पीछे स्टेज के नजदीक खड़ी एक लड़की ने उनके करीब आने की कोशिश की। लड़की ने पहले तो निक जोनास का पैर पकड़ा और उन्हें छूने की कोशिश करने लगी। इस पर निक के गार्ड ने महिला को रोका तो वह उनके दूसरे पैर को छूने लगी। इस वाकये से भड़के निक जोनास ने पहले तो उस लड़की का हाथ पकड़कर हटाया और फिर उसे पलटकर गुस्से से देखने लगे। यह वीडियो दो-तीन दिन पहले का है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी। यह शादी पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।

Related Video