नई-नवेली दुल्हन को ससुराल पहुंचने की थी जल्दी, उफनती नदी में उतार दी कार, फिर हुआ ऐसा हादसा

झारखंड के सतबरवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 खामडीह गांव से निकली बोहिता जाने वाली सड़क पर मलय नदी पर बनी खामडीह झरीवा छलका पुलिया पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दूल्हा-दुल्हन और ड्राइवर सहित करीब 5 लोग कार सहित नदी की बाढ़ में बह गए। 

/ Updated: Jun 22 2020, 03:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। झारखंड के सतबरवा थाना क्षेत्र के एनएच 39 खामडीह गांव से निकली बोहिता जाने वाली सड़क पर मलय नदी पर बनी खामडीह झरीवा छलका पुलिया पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दूल्हा-दुल्हन और ड्राइवर सहित करीब 5 लोग कार सहित नदी की बाढ़ में बह गए। ग्रामीणों ने नदी में कूदकर कार में से उन्हें निकाला और सबकी जान बचा ली। जब ग्रामीणों ने देखा कि एक कार पुल से नदी में गिर कर बह रही है तो कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में कूद गए और दूल्हा दुल्हन को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। उसके बाद कार लगभग एक किलोमीटर बहती हुई आ