करीना-करिश्मा के नाम पर यहां कमाई कर रहे हैं किसान, हर महीने कमा रहे 50 से 60 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

वीडियो डेस्क। झारखंड के जमशेदपुर से सटा एक गांव पटमदा जहां कपूर बहनों यानि करीना और करिश्मा का नाम बड़े ही चर्चा में हैं। वजह कोई फिल्म या गाना या फिर कोई डायलॉग नहीं है बल्कि वजह है यहां के किसान। जिन्होंने अपने खेत के टमाटर को अलग पहचान दिलाने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया है।

/ Updated: Jan 11 2021, 03:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। झारखंड के जमशेदपुर से सटा एक गांव पटमदा जहां कपूर बहनों यानि करीना और करिश्मा का नाम बड़े ही चर्चा में हैं। वजह कोई फिल्म या गाना या फिर कोई डायलॉग नहीं है बल्कि वजह है यहां के किसान। जिन्होंने अपने खेत के टमाटर को अलग पहचान दिलाने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया है। जिसमें करिश्मा टमाटर थोड़ा हरा तो करीना बिल्कुल लाल टमाटर का नाम है। चौंकिए मत... यहां कि किसान इन नामों से बहुत खुश हैं उनका कहना है कि करिश्मा और करीना टमाटर हाथों हाथ बिक जाते हैं। और सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल और ओडिशा के बाजारों में भी इन टमाटर की मांग बढ़ रही है। आपको हैरानी होगी इन टमाटर को बेचकर ये किसान 50 से 60 हजार रुपये महीना मा रहे हैं। किसान तो खुश हैं ही साथ ही ग्राहक के लिए भी फायदा है ये टमाटर 4 से 5 दिन तक बिना सड़े गले एक दम बढ़िया रहते हैं। गांव की महिलाएं भी टमाटर की खेती से कमाई कर रहीं है। महिलाओं के टमाटर तोड़ने का काम मिलता है जिससे महिला 150 रुपये कमा लेती हैं।