मोबाइल से फोटो खींचते देखकर लेडी को आ गया गुस्सा, चप्पल लेकर शख्स के पीछे दौड़ पड़ी

पैसा अच्छे-खासे परिचितों में कलह करा देता है। कोर्ट परिसर में एक-दूसरे की पिटाई करते ये दोनों पक्ष कभी आपस में बहुत अच्छे परिचित थे। लेकिन जैसे ही पैसा रिश्ते में आड़े आया, नतीजा आपके सामने है।

Share this Video

धनबाद (झारखंड). यह वीडियो कोर्ट परिसर का है। शुक्रवार को दो पक्षों के बीच सरेआम फाइटिंग हो गई। वीडियो में पहले एक शख्स महिला को पीटते दिख रहा है। इसके बाद जब महिला और उसका भतीजा हावी हुआ, तो पीटने वाले शख्स ने दौड़ लगा दी। महिला प्यारी देवी ने बताया कि लक्ष्मी विश्वकर्मा( महिला को पीटने वाला शख्स) और उसके एक अन्य साथी लखीराम महतो से उसने एक जमीन का सौदा किया था। इसके लिए उसने दो लाख रुपए का चेक दिया था। लक्ष्मी ने पैसे ले लिए लेकिन जमीन नहीं दी। उल्टा चेक बाउंस का केस दर्ज करा दिया। इस केस के सिलसिले में वो अपने भतीजे के साथ कोर्ट आई थी। इस दौरान लक्ष्मी मोबाइल से उसका फोटो खींचने लगा। झगड़ा इसी बात पर हुआ। जब उसे ऐसा करने से रोका, तो उसने हमला कर दिया। उधर, लखीराम ने बताया कि जमीन की सौदा 6 लाख में तय हुआ था, लेकिन महिला ने सिर्फ 2 लाख रुपए दिए। लिहाजा सौदा रद्द हुआ और उसके पैसे लौटा दिया। पर महिला ने उल्टे काम के बहाने उनसे 2 लाख रुपए का चेक ले लिया।

Related Video