फिल्मी गुंडों की तरह काली गाड़ी में पहुंचे लोग, मारपीट की और डायल 100 से पहले हो गए गायब

यह वीडियो मध्य प्रदेश के शहडोल में टोल प्लाजा पर जबर्दस्त हंगामे का CCTV फुटेज सामने आया है। विवाद टोल पर टैक्स वसूलने जाने को लेकर हुआ था।

Share this Video

शहडोल, मप्र. फिल्मी स्टाइल में गुंडागर्दी करने का यह वीडियो NH 43 स्थित धुरवार टोल प्लाजा का है। यहां शनिवार रात कुछ लोग एक काली गाड़ी में बैठकर टोल प्लाजा पहुंचे। आते ही उन्होंने टोल कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। प्लाजा के सामान को भी तोड़ा-फोड़ा। विवाद टोल पर टैक्स वसूले जाने को लेकर बताया जाता है। इस मारपीट में एक टोलकर्मी सिद्धांत तोमर घायल हो गए। मामला बढ़ता देख टोलकर्मियों ने डायल 100 को सूचना दी। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती, आरोपी वहां से भाग गए।

Related Video