इमोशनल कहानी: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे

ये ऐसे तीन दोस्तों की कहानी है, जो अकसर साथ देखे जाते थे। दोस्ती इतनी गहरी कि जिंदगी के हर अच्छे-बुरे पल साथ गुजारने का प्रॉमिस करते थे। लेकिन नीयती का कुछ और मंजूर था।

Share this Video

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित प्राकृतिक स्थल चोरल घाट पर रविवार दोपहर हुए एक भीषण एक्सीडेंट ने तीन दोस्तों की खूबसूरत दोस्ती का दुखद अंत कर दिया। तीनों चोरल घाट पर बारिश के बाद प्राकृतिक दृश्यों को अपने कैमरे में कैप्चर करने निकले थे। तभी एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि तीनों की मौत हो गई। डीएसपी हेड क्वार्टर अजय वाजेपयी ने बताया कि पीपल्याहाना निवासी सोनू(20) और विकास(19) के अलावा पवन(19) चोरल घाट गए थे। उन्होंने कुछ वहां कुछ फोटो खींचे। इसके बाद बाइक से दूसरी जगह के लिए निकले। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

Related Video