इस स्कूल में कदम रखते ही अजीब हरकतें करने लगती हैं छात्राएं, लोग कहते हैं, 'भागो भूत आया!'

मप्र के शहडोल का एक स्कूल इन दिनों छात्राओं की अजीबो-गरीब हरकतों के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। अंधविश्वासी लोग स्कूल में भूत-प्रेत का साया बता रहे हैं। जानिए पूरा मामला...
 

Share this Video

शहडोल, मप्र. यह है शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड के अनहरा का स्कूल। यह स्कूल इन दिनों अंधविश्वास के घेरे में है। कहा जा रहा है कि स्कूल में भूत-प्रेत का साया है। स्कूल में कदम रखते ही छात्राएं अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती हैं। छात्राओं में इतना डर समा गया है कि कइयों ने तो स्कूल आना ही छोड़ दिया है। बच्चों के डर को देखते हुए टीचर भी स्कूल के बाहर खुले मैदान में क्लासेज लगाने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस स्कूल के हेडमास्टर सुजीत मार्को भी इस अंधविश्वास का शिकार हैं। वे पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा बच्चों की झाड़-फूंक पर ध्यान दे रहे हैं। स्कूल में गुनिया(तांत्रिक) बुलाए जा रहे हैं। बताते हैं कि छात्राएं स्कूल आते ही अजीब हरकतें करते हुए शोर मचाने लगती हैं, हाथ-पांव पटकने लगती हैं। उधर, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव सिंह मेंरावी ने कहा कि स्कूल में मनोवैज्ञानिक भेजे जाने को लिखा गया है।

Related Video