मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर, खोले गए तवा डैम के सभी गेट, देखिए VIDEO


वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश से नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर आ गई हैं।   होशंगाबाद, विदिशा, सिवनी, बालाघाट, भोपाल औन अन्य इलाकों में बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। होशंगाबा नर्मदा नदी में उफान से घाट डूब गया है। कई जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के गेट खोले जा रहे हैं। होशंगाबाद स्थित इटारसी के तवा डैम के भी सभी 13 गेटों को खोल दिया गया है। इन गेटों को 13 फीट की ऊंचाई तक खोला गया। तवा डैम से 5,33,823 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिन तक प्रदेश में इसी तरह बारिश होती रहेगी। प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट कर दिया गया है। वहीं छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर में रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल और इंदौर समेत 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

एमपी में बारिश को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 10 मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाई। जिसमें सभी जिले के कलेक्टर और आधिकारियों से कहा कि आप लोग बारिश के हालातों पर लगातार नजर बनाए रखें, जैसी भी जरूरत हो उस प्रकार लोगों की मदद की जाए। बस किसी तरह से आम जनता को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े।
 

/ Updated: Aug 30 2020, 12:56 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश से नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर आ गई हैं।   होशंगाबाद, विदिशा, सिवनी, बालाघाट, भोपाल औन अन्य इलाकों में बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। होशंगाबा नर्मदा नदी में उफान से घाट डूब गया है। कई जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के गेट खोले जा रहे हैं। होशंगाबाद स्थित इटारसी के तवा डैम के भी सभी 13 गेटों को खोल दिया गया है। इन गेटों को 13 फीट की ऊंचाई तक खोला गया। तवा डैम से 5,33,823 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिन तक प्रदेश में इसी तरह बारिश होती रहेगी। प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट कर दिया गया है। वहीं छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर में रेड अलर्ट जारी किया है। भोपाल और इंदौर समेत 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

एमपी में बारिश को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 10 मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाई। जिसमें सभी जिले के कलेक्टर और आधिकारियों से कहा कि आप लोग बारिश के हालातों पर लगातार नजर बनाए रखें, जैसी भी जरूरत हो उस प्रकार लोगों की मदद की जाए। बस किसी तरह से आम जनता को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े।