एमपी के गृह मंत्री का विपक्षियों पर बड़ा हमला, बोले- विकास दुबे के एनकाउंटर से कुछ लोग दुखी

उत्तर प्रदेश में कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कल उसकी गिरफ्तारी पर सवाल कर रहे थे वही आज एनकाउंटर होने पर दुखी हैं।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्षी नेताओं के पास कोई काम नहीं है इसीलिए वो ट्वीट के अलावा कर ही क्या सकते हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना काम किया, विकास दुबे को गिरफ्तार करके यूपी पुलिस को सौंपा. कल विपक्ष के नेता कह रहे थे विकास दुबे को जिंदा क्यों पकड़ लिया एनकाउंटर क्यों नहीं किया लेकिन आज एनकाउंटर के बाद वो कह रहे हैं कि मारे जाने के बाद कई राज उसके साथ चल गए। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस गुरुवार रात को यूपी एसटीएफ के साथ विकास दुबे को एमपी बॉर्डर पर छोड़ के आई थी।

/ Updated: Jul 10 2020, 01:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश में कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कल उसकी गिरफ्तारी पर सवाल कर रहे थे वही आज एनकाउंटर होने पर दुखी हैं।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्षी नेताओं के पास कोई काम नहीं है इसीलिए वो ट्वीट के अलावा कर ही क्या सकते हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना काम किया, विकास दुबे को गिरफ्तार करके यूपी पुलिस को सौंपा. कल विपक्ष के नेता कह रहे थे विकास दुबे को जिंदा क्यों पकड़ लिया एनकाउंटर क्यों नहीं किया लेकिन आज एनकाउंटर के बाद वो कह रहे हैं कि मारे जाने के बाद कई राज उसके साथ चल गए। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस गुरुवार रात को यूपी एसटीएफ के साथ विकास दुबे को एमपी बॉर्डर पर छोड़ के आई थी।