गजब फेरे: एक घरवालों ने चुनी, दूसरी से पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार, दोनों शादी करने को हो गईं तैयार

यह अनूठी शादी मध्य प्रदेश के बैतूल में देखने को मिली। युवक जब भोपाल में पढ़ाई कर रहा था, तभी उसकी दोस्ती होशंगाबाद की रहने वाली लड़की से हुई। युवक उसी से शादी करना चाहता था, लेकिन इसी बीच घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जब इसकी खबर प्रेमिका को लगी, तो उसने विवाद खड़ा कर दिया। आखिरकार पंचायत बुलाई गई। इसमें दोनों लड़कियों ने एक ही युवक से शादी करने को रजामंदी दे दी।

/ Updated: Jul 09 2020, 10:10 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल, मध्य प्रदेश. कहते हैं जोड़ियां ऊपरवाला बनाकर भेजता है। यह दूल्हा और उसकी दोनों दुल्हनें भी यही मान रहे हैं। यह अनूठी शादी मध्य प्रदेश के बैतूल में देखने को मिली। यहां एक युवक ने 2 युवतियों से एक ही मंडप में 7 फेरे लिए। इस दौरान न कोई विवाद हुआ और न ही दुल्हनों के चेहरे पर कोई तनाव था। शादी में दोनों लड़कियों के परिजन हंसी-खुशी शामिल हुए। इस अनूठी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह शादी घोड़ाडोंगरी तहसील के केरिया गांव में हुई। आदिवासी युवक संदीप उईके की एक दुल्हन होशंगाबाद, जबकि दूसरी उसी के तहसील के कोयलारी गांव से है। होशंगाबाद की युवती से उसकी दोस्ती भोपाल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इस बीच घरवालों ने युवक का रिश्ता कोयलारी वाली लड़की से कर दिया। विवाद होने पर तीनों परिवारवालों को पंचायत में बुलाया गया। यहां दोनों लड़कियों ने इसी युवक से शादी करने की रजामंदी दी। इस मामले में तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने कहा कि पटवारी को भेजकर मामले को दिखवाया जा रहा है।