सुसाइड करने गई मां के पीछे 8 साल की मासूम ने लगा दी दौड़, मौत के मुूंह से यूं खींच लाई मां के प्राण

वीडियो डेस्क। भोपाल में खुदकुशी करने गई एक महिला को 8 साल की बच्ची ने बचा लिया। गौतम नगर में रहने वाली 30 साल की महिला के पति की मौत हो चुकी है। अब उसके दो बच्चे हैं। रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे महिला रेल पटरी पर सुसाइड करने पहुंच गई थी और इसी बीच मां के पीछे-पीछे आठ साल की बेटी निकल गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। भोपाल में खुदकुशी करने गई एक महिला को 8 साल की बच्ची ने बचा लिया। गौतम नगर में रहने वाली 30 साल की महिला के पति की मौत हो चुकी है। अब उसके दो बच्चे हैं। रविवार सुबह करीब सवा पांच बजे महिला रेल पटरी पर सुसाइड करने पहुंच गई थी और इसी बीच मां के पीछे-पीछे आठ साल की बेटी निकल गई। जैसे ही मां सामने से आ रही ट्रेन के सामने जाने लगी वैसे ही बेटी ने उसका हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया। हालांकि ट्रेन से धक्का लगा और महिली ट्रेन के झटके से पटर की किनारे पर गिर गई। किसी ने थाने में फोन कर सूचना दी तो महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं हर कोई बच्ची की तारीफ कर रहा है। 

Related Video