100 की रफ्तार से दूसरी कार से टक्कर, 10 मीटर तक घिसटते हुए डैम में गिरी
मौजमस्ती के दौरान तेज रफ्तार कार भगाना कुछ छात्रों के लिए खतरनाक साबित हुआ। दो कारें आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए।
भोपाल. मौजमस्ती के बीच कार से रेस लड़ाना कुछ छात्रों के लिए जानलेवा साबित हुआ। दो कारों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत में बीकॉम की एक छात्रा की मौत हो गई। 7 लोग घायल हुए हैं। हादसा कलियासोत रोड पर फॉरेस्ट बैरियर के आगे पुलिया पर हुआ। घायल छात्रों के मुताबिक, एक कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा थी। उसकी टक्कर से दूसरी कार 10 मीटर तक घिसटत हुए चली गई और फिर कलियासोत डैम के बैक वाटर में जा गिरी।
चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया: रातीबढ़ थाने के एएसआई टेकराम इनवाती के मुताबिक सिल्वर कलर की कार में गुलमोहर कॉलोनी के रहने वाली प्रिया श्रीवास्तव(20) अपने दो दोस्तों विशाल माली और संकेत के बैठी थी। संकेत कार ड्राइव कर रहा था। अगली सीटी पर प्रिया बैठी थी। पिछली सीट पर विशाल बैठा था। विशाल जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के ओएसडी जीपी माली का भतीजा है। दूसरी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि प्रिया की कार टक्कर के बाद घिसटते हुए डैम में जा गिरी। इसी दौरान प्रिया का सिर डेशबोर्ड से जा टकराया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी उसे चोट आई थी। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन प्रिया को बचाया नहीं जा सका। दूसरी कार में 3 छात्राएं और 2 छात्र बैठे थे। इन्हें भी चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों कारों के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।