भोपाल में बारिश ने मचाया ऐसा तांडव, खोलने पड़े डेम के गेट, देखें वीडियो
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेशके कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में मजह 24 घंटे हुई जोरदार बारिश ने बड़े तालाब को इस सीजन में पहली बार लबालब कर दिया है। कोलांस नदी और कैटमेंट एरिया में बारिश के कारण लगातार बढते जल स्तर को देखते हुए 11 में से 10 गेट खोलने पड़े। तालाब का जल स्तर 1662.95 फीट था जो फुल टैंक लेवल (एफटीएल) 1666.80 फीट से 3.85 फीट कम था। निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने निगम अधिकारियों के साथ दौरा करने के बाद गेट खोले। बता दें कि भदभदा बांध के एक गेट से प्रतिघंटा 12 लाख क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जाता है। अब तक लगभग 325 मिलियन क्यूबिक फीट से अधिक पानी की निकासी बांध से की जा चुका है।
लोगों को हुई परेशानी
भदभदा के गेट खुलने के बाद कलियासोत डैम भी लबालब हो गया, उसके गेट भी खोलने पड़े। डैम का गेट खोलने की वजह से शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया। यहां से सुरक्षित स्थान तक जाने में लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ीं
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेशके कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में मजह 24 घंटे हुई जोरदार बारिश ने बड़े तालाब को इस सीजन में पहली बार लबालब कर दिया है। कोलांस नदी और कैटमेंट एरिया में बारिश के कारण लगातार बढते जल स्तर को देखते हुए 11 में से 10 गेट खोलने पड़े। तालाब का जल स्तर 1662.95 फीट था जो फुल टैंक लेवल (एफटीएल) 1666.80 फीट से 3.85 फीट कम था। निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने निगम अधिकारियों के साथ दौरा करने के बाद गेट खोले। बता दें कि भदभदा बांध के एक गेट से प्रतिघंटा 12 लाख क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जाता है। अब तक लगभग 325 मिलियन क्यूबिक फीट से अधिक पानी की निकासी बांध से की जा चुका है।
लोगों को हुई परेशानी
भदभदा के गेट खुलने के बाद कलियासोत डैम भी लबालब हो गया, उसके गेट भी खोलने पड़े। डैम का गेट खोलने की वजह से शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया। यहां से सुरक्षित स्थान तक जाने में लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ीं