जब इलेक्शन के बीच मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री के पेट में दौड़ने लगे चूहे, जमीन पर बैठ बाएं हाथ से खाने लगे खाना
21 अक्टूबर को मप्र की झाबुआ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी को जिताने दिन-रात एक किए हुए हैं।
झाबुआ. यह वीडियो झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव प्रचार के दौरान का है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी भानु भूरिया के प्रचार के लिए 18 और 19 अक्टूबर को यहां दौरे पर पहुंचे हैं। सुबह प्रचार पर निकलते वक्त शिवराज सिंह को भूख लगी। वे सारा काम छोड़कर पेट पूजा करने बैठ गए। शिवराज सिंह चौहान को इन दिनों अपने उल्टे हाथ से काम चलाना पड़ रहा है। उनके सीधे हाथ में फ्रैक्चर है। इस फ्रैक्चर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स किए गए थे। कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया था कि शिवराज फ्रैक्चर के बहाने ड्रामा करते हैं। कुछ लोगों ने तो इसे ड्रामा तक करार दिया था। खैर, झाबुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया हैं।