साले पर जीजा को इतना आया क्रोध, 11 महीने तक टॉयलेट से नहीं निकलने दिया

कभी-कभार पारिवारिक कलह भी कहां ले जाती है, यह घटना इसका उदाहरण है। एक जीजा को अपने साले पर इतना गुस्सा आया कि उसने 11 महीने तक उसे टॉयलेट में बंद करके रखा। 
 

Share this Video

डिंडोरी, मध्य प्रदेश. जमीनी विवाद में जीजा का विरोध करना एक साले को भारी पड़ गया। जीजा ने साले को गांवभर में पागल घोषित करके जंजीरों से बांध दिया। फिर उसे टॉयलेट में बंद करके रखने लगा। यह सिलसिला पिछले 11 महीने से चला आ रहा था। इस बीच किसी ने एक NGO को सूचित किया। NGO के सदस्य पुलिस की मदद से गांव पहुंचे और युवक को कैद से मुक्ति दिलाई। मामला कोतवाली क्षेत्र के लुकामपुर गांव से जुड़ा है। एडिशन एसपी शिवकुमार ने बताया कि युवक ने महीनों से नहीं नहाया था। उसके पूरे शरीर से बदबू आ रही थी। लिहाजा उसे मुक्त कराने के बाद नर्मदा में ले जाकर नहलाया गया। बताते हैं कि रणवीर ठाकुर नामक यह शख्स किसी होटल में काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Video