मौत से पहले जश्न का Video... डांस करते-करते गई डॉक्टर की जान, कैमरे में कैद हुआ झकझोर देने वाला मामला

वीडियो डेस्क। कहते हैं मौत कभी किसी का इंतजार नहीं करती। कब कैसे कहां आ जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक दिल झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पार्टी में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए शहर के भोपाल के मशहूर डॉक्टर सीएस जैन जमीन पर गिरे और फिर दोबारा नहीं उठ पाए। मौत से पहले वे जश्न मना रहे थे।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कहते हैं मौत कभी किसी का इंतजार नहीं करती। कब कैसे कहां आ जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक दिल झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पार्टी में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए शहर के भोपाल के मशहूर डॉक्टर सीएस जैन जमीन पर गिरे और फिर दोबारा नहीं उठ पाए। मौत से पहले वे जश्न मना रहे थे। मौत से पहले वे ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा...गाने पर डांस कर रहे थे। यह दुखद घटना भोपाल के होटल जहांनुमा पैलेस की है। जहां रविवार को करीब 50 से ज्यादा डॉक्टरों की पार्टी चल रही थी। सभी डॉक्टर शहर के टॉप लेवल के विशेषज्ञ थे। इसी पार्टी में शिरकत करने के लिए प्रसिद्ध फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर सीएस जैन (67) भी पहुंचे हुए थे। वह अपने डॉक्टर साथियों के साथ डांस कर रहे थे। इसी दौरान उनको अचानक हार्ट अटैक आया और वह गिर गए। होटल में मौजूद सभी डॉक्टरों ने उनको आनन-फानन में मल्टी स्पेशियलिटी स्मार्ट सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, शहर के लगभग सभी हार्ट विशेषज्ञ पहुंचे, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं बच सके।

Related Video