मुंबई में सिर पर मंडराती मौतें, एक और पुरानी बिल्डिंग गिरी
मुंबई में शुक्रवार को एक और बिल्डिंग गिरने का मामला सामने आया है। यहां के मशहूर क्रॉफर्ड मार्केट में सुबह चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। यह इमारत भी काफी पुरानी बताई जाती है। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
मुंबई. शुक्रवार सुबह यहां एक और पुरानी बिल्डिंग बारिश के बीच भरभराकर गिर पड़ी। हादसा यहां के मशहूर क्रॉफर्ड मार्केट में हुआ। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि अंदर कुछ लोग बंद हो गए थे। मौके पर पहुंचीं 7 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। उल्लेखनीय है कि मुंबई में कई बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी हैं। ये जर्जर इमारतें बारिश की मार झेलने में नाकाम हो रही हैं। 11 सितंबर को इसी मार्केट में योसुफ बिल्डिंग गिर गई थी। इससे पहले डोंगरी में 100 साल बिल्डिंग गिर पड़ी थी।