Video: एयरस्ट्राइक पर भड़का तालिबान, पाकिस्तान के खिलाफ खाई कसम!
पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंग को लेकर आहट सुनाई दे रही है। इस जंग की चिंगारी जहां पाकिस्तान की ओर से भड़काई गई तो वहीं दूसरी ओर तालिबान ने भी तगड़ा जवाब देने की कसम खा ली है।
दुनिया के कई हिस्सों में इन दिनों माहौल बिगड़ा सा दिखाई दे रहा है। कई जगहों पर चल रहे युद्ध के बीच एक नई जंग की आहट सुनाई देने लगी है। इस जंग को लेकर चिंगारी भी पिछले दिनों भड़क चुकी है। यह बात पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हो रही है। यहां तनाव चरम पर है। मंगलवार को स्थिति उस दौरान और भी बिगड़ गई जब अफगानिस्तान के पूर्व पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की सेना की ओर से एयरस्ट्राइक की गई। हमले में 46 लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हमले के बाद तालिबान की ओर से पाकिस्तान को खुली चुनौती दी गई है। तालिबान का कहना है कि वह बदला जरूर लेगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और तालिबान की ओर से आए दिन एक दूसरे पर हमले किए जाते हैं। लेकिन मंगलवार को एयरस्ट्राइक में कई मकान ध्वस्त हो गए। प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा कि ये हमले 4 जगहों पर किए गए और इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शिकार हुए। पाकिस्तान ने यह हमला कर तालिबान को सीधे तौर पर चुनौती देने का काम किया है। तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने कहा पाकिस्तान को ये समझना चाहिए कि यह किसी समस्या का समाधान नहीं है। इस्लामी अमीरात इस क्रूर कार्रवाई का तगड़ा जवाब देगा। हम इसका बदला जरूर लेंगे।