जानवरों को किसी से कम नहीं समझो, इन्हें भी आता है स्टंट करना

यह दिलचस्प वीडियो ट्वीटर पर शेयर किए गए हैं। सुल्तान नामक डॉग के स्टंट करते वीडियो के बाद अब एक बिल्ली के बाइक की सवारी का मामला सामने आया है।
 

Share this Video

मुंबई. जानवरों को किसी से कम नहीं समझो! अब इस कुत्ता और बिल्ली को ही देख लीजिए। बाइक पर बैठकर मुंबई घूमती इस बिल्ली की तस्वीर 27 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। बिल्ली बड़े आराम से सीट को पकड़े बैठी है। बिल्ली मजबूती से सीट को पकड़े बैठे दिखाई दी। इससे पहले 2017 में सुल्तान नामक एक डॉग का वीडियो वायरल हुआ था। यह डॉग एक ऑटो की छत पर खड़ा हुआ था। यूं लगा रहा था मानों कोई फिल्म शूट हो रही हो और सुल्तान स्टंट कर रहा हो।

Related Video