बिहार के लोगों को लेकर दिया बयान, मच गया बवाल

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान से बवाल मच गया है। जिसको लेकर बीजेपी और जेडीयू हमलावर हो गई है। हाल ही में केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बाहर से भी बहुत लोग आ रहे हैं इलाज करवाने के लिए, बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली आता है और 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाता है।' इस बयान के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। तिवारी ने कहा, 'एक बार फिर उन्होंने (केजरीवाल) घृणा का भाव दिखाया है, अगर बिहार का व्यक्ति दिल्ली में इलाज करवा रहा है तो इससे अरविंद केजरीवाल का कलेजा क्यों फट रहा है? 5 लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था अरविंद केजरीवाल ने तो की नहीं, यह मोदीजी ने की है, जिसे हम आयुष्मान भारत बोलते हैं।

/ Updated: Sep 30 2019, 03:32 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान से बवाल मच गया है। जिसको लेकर बीजेपी और जेडीयू हमलावर हो गई है। हाल ही में केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बाहर से भी बहुत लोग आ रहे हैं इलाज करवाने के लिए, बिहार से एक आदमी 500 रुपये की टिकट लेता है, दिल्ली आता है और 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाता है।' इस बयान के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। तिवारी ने कहा, 'एक बार फिर उन्होंने (केजरीवाल) घृणा का भाव दिखाया है, अगर बिहार का व्यक्ति दिल्ली में इलाज करवा रहा है तो इससे अरविंद केजरीवाल का कलेजा क्यों फट रहा है? 5 लाख तक फ्री इलाज की व्यवस्था अरविंद केजरीवाल ने तो की नहीं, यह मोदीजी ने की है, जिसे हम आयुष्मान भारत बोलते हैं।