वायरल खबरें : दिन के उजाले में 'किडनैप' हुई महिला, 2 लोगों ने बचाई बेजुबान की जान और मम्मी करीना पर भड़के तैमूर

ब्राजील के गोइयाोनिया शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि गैराज से एक शख्स बाइक निकाल रहा था तभी वहां से गुजर रही एक महिला महिला के साथ  हादसा हो गया। दरअसल गैराज के ऑटोमैटिक दरवाजे में महिला बंद हो गई। ये महिला 1 घंटे तक गैराज में फंसी रही।उसे उसी इलाके में एक महिला ने उसे बचाया।

/ Updated: Oct 30 2019, 05:38 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वायरल -1 ब्राजील में रास्ते से गुजर रही महिला के साथ हुआ हादसा, CCTV में कैद
ब्राजील के गोइयाोनिया शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि गैराज से एक शख्स बाइक निकाल रहा था तभी वहां से गुजर रही एक महिला महिला के साथ  हादसा हो गया। दरअसल गैराज के ऑटोमैटिक दरवाजे में महिला बंद हो गई। ये महिला 1 घंटे तक गैराज में फंसी रही।उसे उसी इलाके में एक महिला ने उसे बचाया।


वायरल -2 पानी में ढूब रहा था डॉग, शख्स ने जिंदगी दांव ने मुशिकल से बचाई जान
चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।  एक शख्स ने अपनी जान पर खेलकर डॉग की जान बचाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता पानी में डूब रहा है, वो बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पात। 2 शक्स आते हैं और एक दूसरे का हाथ पकड़कर कर डॉग को बाहर निकलते हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों की खूब तारीफ हो रही है। 


वायरल -3 पाकिस्तान के ‘फैशन शो’ में हुआ कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो
पाकिस्तान में एक फैशन शो चल रहा है। इस दौरान कुछ महिला और पुरुष मॉडल्स रैम्प पर वॉक कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला मॉडल की सैंडल टूट गई। ऐसे में महिला के साथ चल रहा मॉडल उनकी मदद करता है। वो महिला के सैंडल्स अपने हाथ में उठा लेता है। इसी लम्हे को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 


वायरल- 4 इस शख्स को अपनी चप्‍पल नहीं मिल रही है, वायरल हो रही फोटो
सोशल मीडिया पर  एक तस्‍वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। तस्‍वीर में एक शख्‍स जो अपनी चप्‍पल ढूंढ़ रहा है। सामने ढेर सारी चप्‍पलें पड़ी हुई हैं। बेचारा परेशान है और जनता अब तस्‍वीर पर मौज ले रही है।


वायरल - 5 कैमरा देखकर तैमूर को आया गुस्सा, मम्मी करीना पर भड़के 
सैफ-करीना के बेटे और पटौदी के छोटे नवाब तैमूर को मम्मी करीना के साथ दिवाली सेलिब्रेशन के बाद ऐयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने करीना की तरह ही जींस के साथ बूट पहना हुआ था। इसके साथ ही उनकी टी-शर्ट पर अंग्रेजी में I LOVE MOM लिखा था। लेकिन तैमूर को मम्मी के साथ जैसे ही ऐयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया वैसे ही वो कैमरे को देखते ही भड़क गए और उन पर चिल्लाने लगे। जब करीना ने तैमूर को संभालने की कोशिश की तो उन्होंने मम्मी का हाथ भी झटक दिया।