गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, 3 मिनट में देखें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पहली बार महाराष्ट्र का दौरा किया। उन्होंने मुंबई में एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साथा। 3 मिनट में देखें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

/ Updated: Sep 22 2019, 07:12 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बड़ी खबर -1 महाराष्ट्र में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पहली बार महाराष्ट्र का दौरा किया। उन्होंने मुंबई में एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साथा। शाह ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि आर्टिकल 370 राजनीतिक मुद्दा है। राहुल बाबा, आप अभी राजनीति में आए हैं। लेकिन भाजपा की तीन पीढ़ियों ने इस मुद्दे को लेकर अपनी जानें गंवाई हैं। यह हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह भारत माता को अविभाजित रखने के लक्ष्य का हिस्सा है।3 मिनट में देखें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें


बड़ी खबर -2 INX मीडिया मामले में तिहाड़ में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जांच एजेंसी सीबीआई पर तंज कसा है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर लिखा, मैं ये जानकर रोमांचित हूं कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे गोल्डन रंग के पंख निकलेंगे और मैं उड़कर चांद पर चला जाऊंगा। मुझे आशा है कि ये सेफ लैंडिंग होगी। 21 अगस्त को सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार किया था। चिदंबरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी, सीबीआई की हिरासत और ईडी मामले को लेकर याचिका दायर की गई है। चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं

बड़ी खबर -3 मोदी सरकार के प्रमुख आलोचकों में से एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वे जब विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उनका सम्मान होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, जब वे देश में हों तो लोगों को उनसे सवाल पूछने का अधिकार है। थरूर ने पुणे में हुए कांग्रेस के एक कार्यक्रम में ये बयान दिया।


बड़ी खबर -4 यूपी के शाहजहांपुर जिला जेल में बंद यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. संत समाज स्वामी चिन्मयानंद पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद 10 अक्टूबर को हरिद्वार में होने वाली बैठक में स्वामी चिन्मयानंद को संत समाज से बाहर करेगा. बैठक में सभी 13 अखाड़ा परिषद के साधु-संत शामिल होंगे.

बड़ी खबर -5 अमेरिकी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिनमंडल से मुलाकात की। इस अवसर पर कश्मीरी पंडितों के साथ पीएम मोदी ने भी संस्कृत का एक श्लोक नमस्ते शरादा देवी पढ़ा। इस मौके पर कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिनमंडल के एक सदस्य सुरिंदर कौल भावुक हो गए। कौल ने पीएम मोदी का हाथ चूमते लिया और कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के ऐतेहासिक फैसले पर 7 लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से धन्यवाद दिया।