कोर्ट में पुलिसवालों को चोरों की तरह लात-घूसों से पीटते दिखे वकील, वीडियो हुआ वायरल
तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वकील पुलिस कर्मियों को लात-घूसों से पीटते दिख रहे हैं यहां तक की एक पुलिसकर्मी मारपीट में घायल भी नजर आ रहा है।
नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वकील पुलिस कर्मियों को लात-घूसों से पीटते दिख रहे हैं यहां तक की एक पुलिसकर्मी मारपीट में घायल भी नजर आ रहा है। दरअसल, शनिवार को पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। दोनों गुटों में मारपीट भी हुई थी। यहां तक की पुलिसकर्मी को फायरिंग भी करनी पड़ी थी, इसमें एक वकील घायल भी हो गया था।