सड़कों पर सैलाब, एक चिता पर पति-पत्नी के शव...बेटियों ने निभाया फर्ज, देखें CDS Bipin Rawat की अंतिम विदाई

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आर्मी हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5  के दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा 13 लोगों की दर्दनाक मौत से लगाया जा सकता है। प्लेन क्रैश हुआ और फिर धूं-धूं करके जलता रहा। स्थीनिय लोग लगातार पानी डालकर आग को बुझाते रहे।

/ Updated: Dec 12 2021, 01:10 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के घने जंगलों में आर्मी हेलिकॉप्टर एमआई-17 V-5  के दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा 13 लोगों की दर्दनाक मौत से लगाया जा सकता है। प्लेन क्रैश हुआ और फिर धूं-धूं करके जलता रहा। स्थीनिय लोग लगातार पानी डालकर आग को बुझाते रहे। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से पहले का वो वीडियो भी सामने आया जिसनें हेलिकॉप्टर को गिरते हुए और फिर आंखों से ओझल होते हुए देखा गया है। इस हादसे में देश ने सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों को खो दिया। हादसे में एक मात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे। जिनका इलाज किया जा रहा है। 13 लोगों की मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना एक पहाड़ी पर हुई। यह जगह 2667 मीटर ऊंची है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर आग के शोले में बदल गया था। जब तक उसे बुझाया गया, तब वो वो राख बन चुका था।