'राजीव गांधी ने नहीं कहा देश को करेंगे BJP मुक्त' 400 पार के नारे पर भड़के सचिन पायलट, किया खुलासा
सचिन पायलट ने धौलपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 400 पार का नारा राजीव गांधी के समय का है। लेकिन राजीव गांधी ने कभी नहीं कहा कि देश को भाजपा मुक्त कर देंगे।
पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी एक ही नारा दे रही है और वह है अबकी बार 400 पार। लेकिन यह नारा सबसे पहले किसने दिया था इसका खुलासा सचिन पायलट ने कर दिया है। सचिन पायलट धौलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के प्रचार में धौलपुर पहुंचे थे। वहां पर आगरा रोड पर हो रही है एक सभा में उन्होंने कहा 400 पार अच्छी बात है, इसका मतलब यह नहीं है आप दूसरी पार्टी के लिए बुरा कहे।
सचिन पायलट ने कहा कि सबसे पहले यह नारा राजीव गांधी ने दिया था, उन्होंने कहा था 400 पार लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं कहा था कि भाजपा को खत्म कर दिया जाए। लेकिन अब मोदी जी और अन्य नेता 400 पार का नारा देकर कह रहे हैं कांग्रेस को खत्म ही कर दिया जाए, यह उचित नहीं है। पायलट ने कहा कांग्रेस को 1994 में दिए गए एक नोटिस का हवाला देते हुए अब सरकार ने चुनाव से 20 दिन पहले कांग्रेस के खाते सील कर दिए। यह कहां का न्याय है। यह उचित नहीं है जनता सबको सबक सिखाना जानती है।