भारत की ताकत में और इजाफा, ये 'अस्त्र' इतनी दूरी से उड़ा देगा दुश्मनों के विमान
वीडियो डेस्क। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)ने स्वदेश निर्मित हवा से हवा में मार करने वाली 'अस्त्र' मिसाइल का ओडिशा में सुखोई 30 एमकेआई विमान से सफल परीक्षण किया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अत्याधुनिक मिसाइल को भारतीय वायुसेना ने प्रायोगिक परीक्षण के तहत अपने सुखोई 30 एमकेआई विमान से दागा। 'अस्त्र' मिसाइल की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उड़ते हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और सेंसरों के जरिए मिसाइल पर नजर रखी गई थी। जिन्होंने इसके लक्ष्य भेद देने की पुष्टि की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए DRDO और वायु सेना की टीमों को बधाई दी है।
वीडियो डेस्क। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)ने स्वदेश निर्मित हवा से हवा में मार करने वाली 'अस्त्र' मिसाइल का ओडिशा में सुखोई 30 एमकेआई विमान से सफल परीक्षण किया। आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अत्याधुनिक मिसाइल को भारतीय वायुसेना ने प्रायोगिक परीक्षण के तहत अपने सुखोई 30 एमकेआई विमान से दागा। 'अस्त्र' मिसाइल की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उड़ते हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और सेंसरों के जरिए मिसाइल पर नजर रखी गई थी। जिन्होंने इसके लक्ष्य भेद देने की पुष्टि की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए DRDO और वायु सेना की टीमों को बधाई दी है।
अस्त्र मिसाइल की खासियत
अस्त्र मिसाइल पहली ऐसी भारतीय मिसाइल है जिसे पूरी तरह स्वदेश में ही विकसित की गई है।
ये 'बीवीआर' ( बियोंड विजुअल रेंज) एयर-टू-एयर मारक क्षमता वाली मिसाइल है। इसकी रेंज 70 किलोमीटर है।
अस्त्र एक ऐसी मिसाइल है जो किसी भी मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है।
इसे एक्टिव रडार टर्मिनल गाइडेंस से लैस किया गया है। यह हवा से हवा मार करने वाली मिसाइल है।
इसकी रफ्तार 5,555 किलो मीटर प्रति घंटा है।