कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत
प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में कड़ाके की ठंड के बावजूद कई साधु-संत बिना वस्त्रों के रहकर अपना अडिग संकल्प दिखा रहे हैं। ठंड से बेपरवाह, ये साधु-संत सालों से इसी जीवनशैली का पालन करते आ रहे हैं।
Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से अमित कुमार की रिपोर्ट
महाकुंभ 2025 में कई ऐसे साधु संत भी पहुंचे हुए हैं जो कड़कड़ाती ठंड में भी बिना कपड़ों के वहां मौजूद है। भले ही प्रयागराज और पूरा मेला क्षेत्र हाड़ कपाऊ ठंड की चपेट में है और लोग कंबल और रजाई लेकर वहां मौजूद हैं, लेकिन इन साधु-संतों का संकल्प अडिग नजर आ रहा है। बिना वस्त्रों के रहने का संकल्प ऐसा है कि उन्हें ठंड का अहसास भी नहीं हो रहा है। महाकुंभ क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों और हजारों की संख्या में ऐसे साधु-संत मौजूद है जो बिना कपड़ों के ही हर मौसम में रहते हैं। सालों से उनका ऐसे ही जीवन चलता चला आ रहा है।