एक्सप्लेनर: विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बड़ा बयान,कहा- पीओके भारत का हिस्सा
विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बयान दिया। विदेश मंत्री ने बताया कि पीओके पर हमारी स्थिति हमेशा से साफ रही है और यह आगे भी स्पष्ट रहेगी। पीओके भारत का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक दिन भौगोलिक रूप से इस पर हमारा अधिकार-क्षेत्र होगा।
वीडियो डेस्क। विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बयान दिया। विदेश मंत्री ने बताया कि पीओके पर हमारी स्थिति हमेशा से साफ रही है और यह आगे भी स्पष्ट रहेगी। पीओके भारत का हिस्सा है और हमें उम्मीद है कि एक दिन भौगोलिक रूप से इस पर हमारा अधिकार-क्षेत्र होगा। एस जयशंकर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शुरुआती 100 दिनों में विदेश मंत्रालय की उपलब्धियां बताया रहे थे। उन्होंने चीन की बेल्ट ऑन रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) पर भी भारत का रुख साफ किया। कहा, “बीआरआई पर पुनःविचार…जवाब न है। उन्होंने आगे बताया- जी-20 और ब्रिक्स सरीखे बड़े मंचों पर अब बड़े विषयों पर आज भारतीय आवाजों को और मुखर तरीके से सुना जा सकता है। हमारी राष्ट्रीय नीति व विदेश नीति के लक्ष्य पहले से अधिक मजबूत हुए हैं।