...लोग पूछ रहे हैं PUBG बैन क्यों नहीं हुआ? यहां जानिए जवाब

वीडियो डेस्क। टिकटॉक समेत 59 ऐप बैन के बाद लोग पूछ रहे हैं कि पबजी(PUBG) को क्यों बैन नहीं किया गया। आपको बता दें कि पबजी (PlayerUnknown's Battlegrounds) एक पॉप्युलर ऐक्शन गेम है। युवाओं में इस गेम को लेकर काफी क्रेज है। लेकिन क्या आपको बता है पबजी दक्षिण कोरिया की विडियो गेम कंपनी Bluehole की सब्सिडियरी कंपनी ने बनाया है। यह साल 2000 में आई जापानी फिल्म Battle Royale से प्रेरित है। 

/ Updated: Jun 30 2020, 06:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। टिकटॉक समेत 59 ऐप बैन के बाद लोग पूछ रहे हैं कि पबजी(PUBG) को क्यों बैन नहीं किया गया। आपको बता दें कि पबजी (PlayerUnknown's Battlegrounds) एक पॉप्युलर ऐक्शन गेम है। युवाओं में इस गेम को लेकर काफी क्रेज है। लेकिन क्या आपको बता है पबजी दक्षिण कोरिया की विडियो गेम कंपनी Bluehole की सब्सिडियरी कंपनी ने बनाया है। यह साल 2000 में आई जापानी फिल्म Battle Royale से प्रेरित है। 
अब आप सोच रहे हैं कि इस गेम का चाइनीज कनेक्शन क्या है तो वो भी आपको बता देते हैं दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी गेम कंपनियों में से एक Tencent Games चीन की कंपनी है। टेंसेंट गेम्स ने पबजी को चीन में लॉन्च करने का ऑफर दिया और कुछ हिस्सेदारी भी खरीदी। हालांकि PUBG को चीन में बैन कर दिया गया। बाद में इसे चीन में एक नए नाम से लाया गया। फिलहाल प्ले स्टोर पर भी इस गेम का पब्लिशर टेंसेंट गेम्स ही है। इस तरह देखा जाए तो पबजी की ऑनरशिप मिक्स है।