बगदादी की मौत के साथ मारा गया उसका वारिस, IS ने किया कन्फर्म, अमेरिका को धमकी भी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 दिन पहले अबू बकर अल बगदादी की मौत का ऐलान किए जाने के बाद अब आईएसआईएस ने अमेरिका को चेतावनी दी है। इसने कहा है कि अमेरिका को वह पुराने दिनों का स्वाद चखा देगा। आईएसआईएस ने ऑडियो जारी किया है। 

/ Updated: Nov 01 2019, 02:35 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 दिन पहले अबू बकर अल बगदादी की मौत का ऐलान किए जाने के बाद अब आईएसआईएस ने अमेरिका को चेतावनी दी है। इसने कहा है कि अमेरिका को वह पुराने दिनों का स्वाद चखा देगा। आईएसआईएस ने ऑडियो जारी किया है। ऑडियो मैसेज में खुद को आतंकवादी संगठन का प्रवक्ता बताते हुए अबू हमज़ा अल क़ुरैशी ने बयान पढ़ा। नए ऑडियो संदेश में आईएसआईस के प्रवक्ता ने ट्रम्प को एक 'पागल बूढ़ा आदमी' बताया और अमेरिका को चेतावनी दी कि उसके समर्थक बग़दादी की मौत का बदला लेंगे। उसने कहा,‘खुश मत हो, अमेरिका। नया चुना गया तुमको पुरानी दहशत को भुलवा देगा और बगदादी के दिनों की उपलब्धियों का स्वाद चखा देगा। इसके साथ ही बयान में पहली बार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस यानी इस्लामिक स्टेट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इसका सरगना बग़दादी मारा गया। इसने अपने नये नेता की घोषणा भी कर दी। अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी को आईएसआईएस का नया 'खलीफा' बनाया गया है।