सिंघु बॉर्डर खाली करवाने तलवार लेकर पहुंचे स्थानीय लोगों का बवाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

वीडियो डेस्क। किसानों के गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है, इसलिए वे किसानों को बॉर्डर खाली करने को कह रहे हैं। किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को बवाल हो गया। लोग धरनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए किसानों से बॉर्डर खाली करने की मांग करने लगे। इनका कहना था कि किसान आंदोलन के चलते लोगों के कारोबार ठप हो रहे हैं। इसके बाद किसानों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से पथराव भी हुआ। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस झड़प में 5 पुलिसवाले घायल हो गए।

/ Updated: Feb 02 2021, 05:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। किसानों के गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है, इसलिए वे किसानों को बॉर्डर खाली करने को कह रहे हैं। किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को बवाल हो गया। लोग धरनास्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए किसानों से बॉर्डर खाली करने की मांग करने लगे। इनका कहना था कि किसान आंदोलन के चलते लोगों के कारोबार ठप हो रहे हैं। इसके बाद किसानों और नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दोनों ओर से पथराव भी हुआ। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस झड़प में 5 पुलिसवाले घायल हो गए।