वीडियो : जब आसमान में आग का गोला बना विमान, पायलट्स ने ऐसे बचाई अपनी जान

गोवा में मिग -29 K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनिंग मिशन के लिए तैनात मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है। 

Share this Video

वीडियो : गोवा में मिग -29 K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनिंग मिशन के लिए तैनात मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, वह फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन है। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, मिग -29 K ट्रेनर विमान में इंजन में आग लग गई। पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित हैं, वक्त रहते वे बाहर निकल गए।

Related Video